News
आईआईए चेयरमेन के पुत्र वैभव गुप्ता यूथ आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित, उघमियों ने दी बंधाई
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आईआईए हापुड़ चैप्टर के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता के पुत्र वैभव गुप्ता को उघोग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनें के लिए मंत्री व एडीजी ने यूथ आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया। उघमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
हापुड़ निवासी व आईआईए के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता के पुत्र व युवा उघमी वैभव गुप्ता को मेरठ में एक भव्य कार्यक्रम में यूपी के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव व एडीजी राजीव सभरवाल ने
यूथ आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
युवा उघमी वैमव गुप्ता की इस उपलब्धि पर व्यापार संगठनों व उघमियों ने शुभकामनाएं दी।
6 Comments