आईआईए के मंडलीय अध्यक्ष धीरज चुग एनसीआर प्लानिंग कमेटी का चेयरमैन नियुक्त,उघमियों ने दी बंधाईयां
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ चैप्टर के पदाधिकारियों की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें सेंट्रल कमेटी के द्वारा कार्यविस्तार दिया जा रहा है। हापुड़ चैप्टर से विजय शंकर शर्मा, अशोक छारिया एवं अतुल गोयल को पूर्व से ही सेंट्रल कमेटी में स्थान दिया हुआ है और इस वर्ष सोनू चुंग को एनसीआर प्लानिंग कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
धीरज चुग 2017 से 2019 तक हापुड़ चैप्टर के चैप्टर चेयरमैन का पदभार संभाल चुके हैं, इसके पश्चात उन्हें मंडलीय सचिव का कार्यभार सौंपा गया, उनकी कार्यशैली से प्रभावित होते हुए अगले वर्ष वह मंडल के अध्यक्ष के लिए मनोनीत कर दिए गए। वर्तमान में धीरज चुग धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के सचिव पद का भी कार्यभार संभाल रहे हैं।सेंट्रल कमेटी के द्वारा लगातार पदोन्नति किए जाने से हापुड़ चैप्टर के सभी पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ रही है।
उघमी प्रमोद गोयल, राजेंद्र अग्रवाल शांतनु सिंगल, विजय शंकर शर्मा, अशोक छारिया, अभिषेक मित्तल, पवन शर्मा, प्रशांत मित्तल, नीरज गुप्ता, लवली गुप्ता, हरीश ग्रोवर, सतीश बंसल, गौरव गुप्ता, संदीप चौधरी, संजीव जुनेजा आदि पदाधिकारियों ने धीरज चुग के कार्यालय पर जाकर उन्हें बधाई दी।
7 Comments