आंचल शर्मा को मिली पीएचडी की उपाधि,लोगों ने दी बंधाईया
हापुड़। कांग्रेस नेता की पुत्रवधू व हापुड़ की बेटी आंचल शर्मा को
वनस्थली विद्यापीठ से पेंशन पर किए गए शोध पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की। परिचितों व शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
देवलोक कॉलोनी निवासी डॉ राजेश त्यागी- कविता त्यागी की बेटी व शिवपुरी निवासी पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा की छोटी पुत्रवधु आंचल शर्मा ने वनस्थली विद्यापीठ से
कंपारेटिव स्टडी ऑफ पेंशन प्लान बिटवीन इंडिया एंड चीन विषय पर शोध किया ।दीक्षांत समारोह में हापुड़ निवासी आंचल को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आंचल को पीएचडी की उपाधि दी। जिससे परिवारजनों में खुशी का माहौल है।
डाक्टर आंचल कहना है कि गुरुओं के आशीर्वाद और परिवार के सहयोग के बिना शोध का ये सफर मुश्किल था। जब भी राह में कोई कठिनाई आई गुरुजनों ने उसे आसान बनाया और मेरे पति हर वक्त मेरे साथ खड़े रहे। आंचल का कहना है कि अगर आप ठान लें तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। दिनेश शर्मा ने कहा कि उन्हें अपनी पुत्रवधु पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि अगर हम बेटियों को मौका दें, उनका साथ दें, उनका हौसला बढ़ाएं तो वो न सिर्फ समाज का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर सकती हैं। आंचल की इस उपलब्धि पर उन्हें लगातार बधाई मिल रही है।
3 Comments