आंगबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रोन्नति में धांधली का आरोप,डीएम को सौंपा ज्ञापन
हापुड़ – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में उन पात्र आंगनवाड़ी बहनों को तोहफे के रूप में प्रमोशन कर मुख्य सेविका बनाने की प्रक्रिया चल रही है, जो निर्धारित कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं और निदेशालय के मानदंडों पर उपयुक्त है। लेकिन हापुड़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा के जिले में सर्वाधिक अंक होनो के बावजूद मुख्य सेविका के लिए होने वाले सत्यापन में उनका नाम हटा दिया गया है। आंगनबाड़ी पुष्पा ने बताया कि, निदेशालय ने 2017 में प्रोन्नति की सूची जारी की थी, जिसमें हापुड़ जिले में उनके सबसे ज्यादा अंक दिए गए थे। जिसकी वजह से जारी सूची में वह टॉप पर थी। साथ ही नवंबर 2022 में विभाग द्वारा जारी मास्टर डेटा में भी उनके अंक पूरे जिले में अन्य कार्यकत्रियों से ज्यादा थे|
पुन: जांच कर जारी की जाए नई सूची: आंगनवाड़ी बबीता और सुमन शर्मा ने भी इस प्रमोशन पर सवाल उठाते हुए धांधली का आरोप लगाया। शिकायतकर्ताओं की मांग है कि प्रोन्नति सूची की पुन: जांच और समीक्षा कराकर नई प्रोन्नति सूची जारी की जाए। साथ ही उनकी मांग है कि जब तक पुन: जांच होकर नई सूची जारी नहीं कर दी जाती, तब तक इस प्रोन्नति प्रक्रिया को रोका जाए।
9 Comments