आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनेंगे बच्चों के आधार कार्ड


सीपीडीओ और सुपरवाइजर को दी जा रही ट्रेनिंग
परीक्षा पास करने पर यूआईडीएआई करेगा अधिकृत

हापुड़। छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनवाने को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब जल्द ही समन्वित बाल विकास योजना के तहत गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही यह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। यह सुविधा शुरू होने के बाद छोटे बच्चों को लेकर आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर चक्कर काटने का झंझट खत्म हो जाएगा। शासन के निर्देश पर आधार कार्ड बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू हो गया है। शासन की ओर से आधार कार्ड बनाने के लिए चार मशीन भी जनपद को भेज दी हैं।
पांच वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनेंगे। सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कराने के साथ जनपद को चार मशीनें भेज दी हैं। हर ब्लॉक को एक मशीन आवंटित की जाएगी। रोस्टर तैयार करने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों पर कैंप लगाकर बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञानप्रकाश तिवारी ने बताया आधार कार्ड बनाने का काम समन्वित बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) के कर्मचारी करेंगे। इसके लिए उन्हें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया जनपद में तैनात एक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) और 11 सुपरवाइजर तैनात हैं। इन सभी को यूआईडीएआई की ओर से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद यूआईडीएआई की ओर एक परीक्षा ली जाएगी और परीक्षा पास करने के बाद उन्हें यूजर आईडी के साथ ही आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत कर दिया जाएगा।
——–

Exit mobile version