अवैध शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं, लगाता र चेकिंग करने के निर्देश-डीएम -एसपी
हापुड़(अमित मुन्ना/ताराचंद)।
जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के साथ जूम के माध्यम से प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग, प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार क्षेत्र के ऐसे स्थानों पर जहां अवैध शराब निर्मित की जा रही है या अवैध शराब का गढ़ है उस छेत्र में लगातार कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अपने संपर्क सूत्रों को और बेहतर बनाते हुए लेखपालों व गांव के चौकीदारो की मदद से और अधिक से अधिक अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि अवैध शराब को लेकर कोई दुर्घटना घटित होती है तो आबकारी विभाग के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवर्तन अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करें और ऐसे स्थान जहां अवैध शराब निर्मित की जा रही है या भंडारण है। उन स्थानों पर दबिश देते हुए सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित ढाबों की भी लगातार चेकिंग की जाए ताकि अवैध शराब का कारोबार ना हो सके। आबकारी विभाग के अधिकारियों को अवैध शराब की बिक्री ना होने पाये के संबंध मे चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण में संवेदनशील होकर कार्य करें। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में कहीं पर भी अवैध शराब पकड़ी जाती है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर लेखपालों व चौकीदारों को सक्रिय करते हुए उन के माध्यम से अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर निगरानी बनाई जाए तथा सूचना मिलने के उपरांत तत्काल दबिश देते हुए कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 1 सप्ताह तक लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परचून की दुकानों व गांव में बने टुबेलो की भी सघन चेकिंग करें। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगे होने चाहिए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाजारों में अधिक भीड़ भाड़ ना रहे कोई भी बिना मास्क के बाजार में अनावश्यक घूमता हुआ नजर ना आए तथा दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि कहीं पर भी कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन होता हुआ मिले तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। सप्ताह में शनिवार व रविवार को पूरी तरह लोकडॉन जारी रहेगा। टीकाकरण के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि आज 1 जून 2021 से 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु तक के उत्तर प्रदेश के व्यक्तियों को टीकाकरण करना प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के ऐसे व्यक्ति जिनके पास आधार कार्ड नहीं है तो वह अपना कोई भी अन्य पहचान पत्र जैसे राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि संबंधित प्रमाण पत्र दिखाकर अपना टीकाकरण करा सकता है। टीकाकरण में जनपद हापुड़ के स्थानीय निवासी को प्राथमिकता होगी। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि वह समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उनको ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए जाएं साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी भी इस कार्य में अपना सहयोग देते हुए प्रधानों को कड़े निर्देश दे कि वह टीकाकरण में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराएं। समस्त उपजिलाधिकारी गण इस कार्य में अपना नेतृत्व प्रदान करें।
5 Comments