News
अवैध रूप से शीरे का भंडारण व व्यापार कर रहे हापुड़ का व्यापारी गिरफ्तार ,भारी मात्रा में शीरा बरामद,भेजा जेल
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के गढ़ रोड़ स्थित एक व्यापारी को आबकारी पुलिस ने अवैध रूप से शीरे का भंडारण व व्यापार करनें के आरोप में गिरफ्तार कर 240 क्विंटल शीरा बरामद कर जेल भेज दिया।
आबकारी इंस्पेक्टर हिमांशु कर्दम आबकारी ने बताया कि अवैध रूप से शीरे का भंडारण व व्यापार कर रहे व्यापारी मोहित कुमार को गिरफ़्तार कर एफआईआर दर्ज कर पुलिस को सौंपा गया। व्यापारी से शीरे के 2 कच्चे पिट में पायी गई कुल मात्रा लगभग 240 क्विंटल बतायी गई जिसे खंडसारी का शीरा बताया गया ।