अवैध पशु कटान करते दो सगे भाई गिरफ्तार गिरफ्तार, पशुओं के अवशेष, उपकरण,नगदी बरामद
हापुड़-
सदर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से पशु कटान करते हुए दो अभियुक्तों को
गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से पशुओं के
अवशेष,पशु काटने के उपकरण,नगदी व इलैक्ट्रिक कांटा बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय ने बताया कि पुलिस
अधीक्षक के निर्देश पर अवैध पशु कटाने करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया
जा रहा है। अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस ने गंदा कुंआ के सामने वाली
गली में अवैध रूप से पशु कटान करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर
लिया। जिनके कब्जे से
पशुओं के अवशेष,पशु काटने के उपकरण,2600 रुपये व इलैक्ट्रिक कांटा बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सरताज पुत्र
हारुन व शान मौहम्मद पुत्र हारुन निवासी मौहल्ला कोटला मेवातियान थाना
हापुड़ नगर व जिला हापुड़ है।
6 Comments