अवैध कॉलोनियों को फर्जी कनेक्शन देने के मामले में फंसे तीन जेई
जांच में दोषी पाए गए तीनों के खिलाफ चार्जशीट जारी, मुख्य अभियंता सहारनपुर कर रहे मामले की जांच
हापुड़। बुलंदशहर रोड पर अवैध कॉलोनी में कनेक्शन देने के मामले में तीन अवर अभियंता (जेई) फंस गए हैं। जांच में तीनों दोषी पाए गए हैं। चार्जशीट भी जारी कर दी गई है। सहारनपुर के मुख्य अभियंता इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं। एक जेई को दोबारा भी चार्जशीट जारी करने की तैयारी है। गढ़ और पिलखुवा डिवीजन में भी कई जेई रडार पर हैं।
अवैध कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन देने के मामले में हाल ही में मेरठ के अधिशासी अभियंता समेत कई कर्मचारियों पर गाज गिरी थी। हापुड़ जिले के गढ़ डिवीजन क्षेत्र में भी ऐसी ही कॉलोनी के सर्वे के आदेश जारी किए गए थे, इस पर जवाब-तलब चल रहा है।
हापुड़ डिवीजन के बुलंदशहर रोड पर एक कॉलोनी में गलत तरीके से कनेक्शन दिए जाने के मामले में तीन जेई फंसे हैं। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार के अनुसार इस अवैध कॉलोनी में लगातार कनेक्शन दिए गए। एक के बाद एक कर तीन जेई को इस क्षेत्र का चार्ज मिला, लेकिन तीनों ही गलत तरीके से कनेक्शन देने में लगे रहे। शिकायत मिलने पर जांच में तीनों दोषी पाए गए, जिस पर अधिशासी अभियंता ने चार्जशीट जारी कर दी है। करीब सात महीने से सहारनपुर के मुख्य अभियंता मामले की जांच कर रहे हैं।
दूसरी बार दी जाएगी चार्जशीट
हाल ही में निर्माणाधीन मकानों में कनेक्शन देने वाले जेई की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। एक्सईएन की जांच में कनेक्शन देने में अनियमितता मिली है। अवर अभियंता की दूसरी बार चार्जशीट जारी करने की तैयारी है। इस मामले में अन्य अधिकारी भी सकते में हैं।
गलत कार्य बर्दाश्त नहीं
अवैध कॉलोनी में कनेक्शन देने के मामले में अवर अभियंता योगेन्द्र, महरोज दोस्त, वेदपाल को चार्जशीट जारी की गई है। इस मामले की जांच मुख्य अभियंता सहारनपुर कर रहे हैं। गलत कार्य करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। – मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता
7 Comments