अवैध कालोनियों पर प्राधिकरण ने चलाया बुल्डोजर

हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध मंगलवार को अभियान चलाया। इस दौरान बाबूगढ़ क्षेत्र में छह हजार वर्ग मीटर में बिना नक्शा पास कराए काटी जा रही कालोनियों को ध्वस्त करने की कार्यवाही की।

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत बाबूगढ़ के पीछे प्रदीप कुमार अग्रवाल व मुकेश कुमार अग्रवाल द्वारा छह हजार वर्ग मीटर में अवैध कालोनी पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इसके अलावा गांव बाबूगढ़ में मनोज कुमार शर्मा द्वारा दो हजार वर्ग मीटर में अवैध कालोनी काटी जा रही है। प्राधिकरण ने इस कालोनी को भी ध्वस्त करने की कार्यवाही की। प्राधिकरण उपाध्यक्ष नितिन गौड ने कहा कि प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना अगर निर्माण या कालोनी काटी जाती है तो उसपर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version