अलायंस क्लब महक ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित 

हापुड़।
अलायंस क्लब महक द्वारा शिवा प्राथमिक पाठशाला में शिक्षक दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।
क्लब की अध्यक्ष डॉ सुनीता शर्मा  एवं संरक्षक विनीता  व सचिव सारिका गुप्ता  ने शिक्षक दिवस पर शिवा पाठशाला की प्रधानाध्यापिका  डॉक्टर सुमन अग्रवाल,कमला अग्रवाल गर्ल्स हाई स्कूल  की  प्रधानाचार्या पारुल शर्मा व धौलाना के हसनपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका  हेमा शर्मा  को शिक्षक दिवस पर सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।
 डॉक्टर सुनीता शर्मा ने कहा कि शिक्षक कभी भी अपने लिए नहीं जीता है वह सदैव दूसरों को शिक्षित करने में उनकी उन्नति करने में ही अपना जीवन
समर्पित करता है तभी वह समाज को प्रकाशित कर पता है।
   क्लब की संरक्षक का रुबीना  ने कहा कि शिक्षक वह मोमबत्ती है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करती है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक मोमबत्ती पूरे वातावरण को प्रकाशित करती है और अंत तक प्रकाशित ही करती रहती है ऐसी ही एक शिक्षक की यही कोशिश रहती है कि वो अपना बेस्ट हमेशा देता रहे !
 सचिव सारिका गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी को धन्यवाद दिया साथ ही सभी सदस्यों ने मिलकर विद्यालय में उपस्थित बच्चों को ट्रॉफी बिस्किट का वितरण किया।
 इस मौके पर विनीता  माहेश्वरी, वृंदा  महेश, अलका  माहेश्वरी, अंजलि, शालू ग्रोवर ,गीता खत्री, प्रेरणा खत्री आदि सदस्य मौजूद थे।
Exit mobile version