हापुड़।
उत्तराखंड के बद्रीनाथ से दर्शन करके मोटर साइकिल से वापिस घर लौट रहे दो भाई चमोली के निकट हिमस्खलन में गिरे पत्थरों की चपेट में आने से अलखनंदा नदी में गिर गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने गोताखोरों को लगाया,गोताखारों ने एक का शव बरामद कर लिया। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। समाचार लिखे जाने तक गोताखोर तलाश में लगे थे।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव मलकपुर में विजय सैनी अपने परिवार के साथ रहते है। उनका पुत्र अतुल सैनी अपने छोटे भाई विपिन सैनी गत 28 जुलाई को गांव से बाइक से बद्रीनाथ दर्शन करने गये थे। उनके साथ जनपद मेरठ के कस्बा लावड़ निवासी उसका चचेरा भाई राजू सैनी व मुरलीपुर निवासी मौसेरा भाई केशव सैनी भी दर्शन करने गये।
बताया गया कि गत शुक्रवार को बद्रीनाथ दर्शन करने के बाद एक बाइक पर केशव अतुल व विपिन व राजू दूसरी बाइक पर सवार होकर वापिस घर लौट रहे थे। जब विपिन और राजू चमोली जिले में छिनका के निकट पहुंचे,तो ऊपर हिमस्खलन होने से पहाड़ के बड़े-बड़े पत्थर तेजी से गिरने लगे। जिनकी चपेट में आने से विपिन व राजू बराबर में बह रही अलखनंदा नदी में गिर गये।
अतुल सैनी ने बताया कि घटना स्थल से उनकी बाइक कुछ आगे चल रही थी,जिस कारण वह बचे गये,और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। पुलिस ने दोनों भाईयों की तलाश करने हेतु गोताखोरों को लगाया,कुछ ही देर में गोताखोरों ने राजू का शव बरामद कर दिया। जबकि विपिन की तलाश जारी थी।
घटना की सूचना मिलने पर विपिन के परिजनों में कोहराम मच गया। विपिन के पिता विजय सैनी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गये।
कई घंटों बाद भी विपिन का कुछ पता नहीं चला सका,तो परिजन मायूस होकर वापिस घर लौट गये।