चिकित्सकों ने कैंप लगाकर छात्राओं का चेकअप कर वितरित की दंवाईयां,
पौष्टिक आहार ग्रहण करने का दिलवाया संकल्प
हापुड़। श्रीमती बह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हापुड़ में महिला चिकित्सक एवं आईएमए हापुड़ के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जांच का कैंप में बालिकाओं को निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई।
डॉ नीता शर्मा ने बालिकाओं को संतुलित भोजन का महत्व बताते हुए उनसे पौष्टिक आहार ग्रहण करने का संकल्प दिलवाया। डॉ आशा मिश्रा व डॉ ऊषा शर्मा ने विचासाथ ही आईएमए के सदस्यों के द्वारा विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए। प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव ने डॉक्टर्स की टीम का आभार व्यक्त किया। डॉ आनन्द प्रकाश, डॉ दिनेश गर्ग एवं डॉ रेनू सिंघल पूर्व एडी स्वास्थ्य विभाग मेरठ, विद्यालय प्रबन्ध समिति से तोशनीवाल, कुलदीप सहनिदेशक शिक्षा भारती, पूनम अध्यक्ष मौजूद रहे।
5 Comments