News
अपनों की आत्मा की शांति के लिए लाखों लोगों ने किया गंगा में दीपदान
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
उत्तर भारत के कार्तिक मेलें में गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने अपनों की शांति के लिए गंगाजी में दीपदान कर उन्हें याद किया।
उ.प्र. का मिनी हरिद्वार कहे जानें वालें गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में गुरुवार को लाखों लोगों ने गढ़मुक्तेश्वर व ब्रजघाट में पहुंच अपनों की आत्मा की शांति के लिए सूर्यास्त होते ही गंगा किनारे दीपदान कर अपनों को याद किया। दीपकों की रोशनी से गंगा जगमगा रही थी। गंगा मैया का दृश्य देखने में मनमोहक लग रहा था।
10 Comments