अपने अधिकारों के प्रति उपभोक्ता रहें सजग-डॉ0 राकेश अग्रवाल
हापुड़। अच्छेजा स्थित एटीएमएस कॉलेज में उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। इसमें उपभोक्ताओं के अधिकारों से अवगत कराया गया। डॉ0 राकेश अग्रवाल ने कहा कि इस कानून ने उपभोक्ताओं को छह अधिकार दिए हैं। इसमें सुरक्षा का अधिकार, सूचित किए जाने, चयन, सुनवाई, क्षतिपूर्ति, उपभोक्ता शिक्षा के अधिकार सम्मिलित हैं। इन अधिकारों के प्रति जागरूक उपभोक्ता ही न्याय पा सकते हैं।
कॉलेज के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल व सचिन रजत अग्रवाल ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों और कर्त्तव्यों को जानना चाहिए। बीएड के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ0 संजय कुमार व फार्मेसी के प्राचार्य डॉ0 अरूण कुमार ने कहा कि यदि हम जागरूक हैं, तो ठगे नहीं जाएंगे। प्रोफेसर एसपी राघव, डॉ0 अमिता शर्मा, प्रीति ने कहा कि उपभोक्ताओं को वस्तु और सेवा खरीदते समय गुणवत्ता, गारंटी, वजन, शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान प्रोफेसर प्राची, अमन, रीता, जतिन, दीपक, साहिल, संजू, स्नेहा, काजल, नेहा, आदित्य, ज्योति, निशा, गौरव ने भी विचार रखे।
7 Comments