अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश ,4 चोर गिरफ्तार,कारें व नं. प्लेट बरामद एनसीआर से चोरी कर अन्य राज्यों में बेचते थे वाहन
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।थाना हापुड़ नगर पुलिस व एसओजी टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी की 2 कार, 4 फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध असलाह बरामद हुआ हैं। गिरफ्तार चोर दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र से वाहनों को चोरी कर अन्य राज्यों व जनपदों में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचते थे।
थाना हापुड़ नगर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर वाहन चोरों जितिन शर्मा उर्फ जीतू पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम परतापुर थाने के पीछे कालोनी थाना परतापुर जनपद मेरठ,-मोहम्मद पुत्र मुशर्रफ निवासी तकीपुर बम्बे के पास थाना खैर जनपद , गोपाल पुत्र भगत सिंह निवासी ग्राम चांद हट थाना चांद हट जनपद पलबल (हरियाणा) , निखिल पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम रिठानी ट्रान्सफार्मर वाली गली तालाब के पास थाना परतापुर जनपद मेरठ
कोरेलवे फाटक के पास गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी की 02 कार, 04 फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध असलाह बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम दिल्ली, गाजियाबाद व एनसीआर क्षेत्र से टैकनिकल यन्त्रों की मदद से गाडियों के लॉक खोलकर चोरी करते थे तथा चोरी के बाद चोरी की गई गाडियों को दो चार दिन के लिये कहीं छुपाकर खड़ी कर देते थे फिर उन गाडियों की नम्बर प्लेट बदलकर अन्य राज्यों/ जनपदों में जाकर बेच देते थे।
9 Comments