अधिवक्ता दिवस पर आयोजित हुआ जूम के माघ्यम से 100वीं बेबनार का कार्यक्रम
हापुड़(अनूप सिन्हा)।
अधिवक्ता दिवस पर उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन (पंजीकृत)लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट हर्ष शर्मा हापुड़ द्वारा गत दो बर्षो से प्रत्येक शनिवार को विधि वाणी के नाम से “उपकास“ बेबनार का शतक पूर्ण करने पर जूम के माघ्यम से 100वी बेबनार का कार्यक्रम कमीशनर जी0एस0टी उतर प्रदेश श्रीमती मिनस्ती एस. की अध्यक्षता मे जी0एस0टी के विषय ट्रिब्यूनल के गठन न होने से व्यापारियो को उनके रिफंड पर ब्देय याज मिलना तय होना चाहिए, मुख्य वक्ता चार्टड एकाउटेंट कुमारी शैफाली गिरधरवाल, नई दिल्ली द्वारा उद्बोधन दिया गयां। वही कमीशनर महोदय के द्वारा उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा हापुड के प्रयासो कि बहुत सरहाना की गयी और उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व और लग्न की बात है कि किसी अधिवक्ता ने इतनी लग्न से अधिवक्ताओ के हितो के लिए गत दो वर्षो से नियमित रुप से जूम के माध्यम से यह पढ़ाई कि बेबनार आयोजित की है उनका यह कार्य अत्यन्त प्रशसंनीय है। कमीशनर महोदय के द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु आवहान किया गया की जो अधिवक्ता गरीब कन्या पढना चाहती है उनको अधिवक्ता उनकी मदद करे एव उनके पढने के लिए उत्साहित करे बेबनार मे उपस्थित विभिन्न प्रांत के अधिवक्ताओ ने एडवोकेट हर्ष शर्मा के प्रयासो का खुलकर प्रंशसा की कि पूरे राष्ट्र मे उनके द्वारा इस बेबनार का शतक लगाकर पूरे राष्ट्र मे एक नया र्कीतमान स्थापित किया है। कमीशनर महोदय के द्वारा अधिवक्ताओं के द्वारा रखे गये जी0 एस0 टी0 सम्बंधित प्रश्नो का उत्तर दिया गया एवं अधिवक्ताओ से आवहान किया कि वह जी0एस0टी राजस्व बढाने मे अपना पूरा योगदान देते रहे बेबिनार मे मघ्य प्रदेश, राजस्थान पंजाब हरियाण उडीसा झारखण्ड बिहार पश्चिम बंगाल हिमाचल आदि के अधिवक्ताओ ने भाग लिया जिसमे प्रमुख रूप से विश्वनाथ मिश्रा, महामत्रीं उपकास हर्षित गर्ग सह सचिव उपकास दीपक जैन कार्यकारिणी सदस्य उपकास राम प्रकाश मिश्र सह सचिव उपकास अरूण राधव मोदीनगर कार्यकारिणी सदस्य पदम कुमार गोयल सेवानिवृत एडीशनल कमीशनर शैलश विश्वकर्मा मघ्य प्रदेश प्रतीक अग्रवाल हसैगाबाद मघ्य प्रदेश श्रीमती अम्बिका सिहं डिप्टी कमीशनर आगरा श्री सुनील कुमार राय एडीशनल कमीशनर विधि लखनऊ, श्री शीरिस अग्रवाल हरदा टैक्स बार मघ्य प्रदेश दीलीप यशवर्धन लखनऊ,राकेश मिश्रा उपाकास बिजेन्द्र बघेल उपाघ्यक्ष उपकास अरूण बंसल नई दिल्ली, सुनील शर्मा जम्मू, शिव मंगल सिह चैहान हौसगांबाद (म.प्र.) आदि मौजूद थे।
8 Comments