अधिवक्ता के पिता के साथ दिनदहाड़े लूट का प्रयास, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की पाश कालोनी निवासी व पूर्व सरकारी अधिवक्ता के वृद्ध पिता के साथ दो बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट का प्रयास किया। शोर मचनें पर बदमाश भाग खड़े हुए थे। कालोनीवासियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की हैं।
हापुड़ की नवज्योति कालोनी निवासी व पूर्व सरकारी अधिवक्ता
कष्णकान्त गुप्ता के पुत्र जितिन गुप्ता ने बताया है कि उसके 85 वर्षीय दादा ब्रहमानंद गुप्ता वर्ष 6 मई 2024 को दोपहर अपने निवास के बराबर में स्थित अपने पौत्र रिंकू पुत्र सुनील कुमार के निवास पर गये थे। लगभग डेढ़ बजे दोपहर जब अपने पौत्र रिंकू के घर से वापस अपने निवास पर आ रहे थे तो दो अज्ञात बदमाशों ने उसके दादा को दबोच लिया तथा जबरन उनके हाथ में पहनी सोने व चांदी की अंगूठी छिनने का प्रयास किया। उनके शोर मचाने पर लोगों को आता देखकर बदमाश मौके से भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।