अधिकारियों पर कार्रवाई होनें तक जारी रहेगी हड़ताल, अधिवक्ताओं ने निकाला पैदल मार्च

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में जारी हड़ताल शुक्रवार को भी हापुड़ बार एसोसिएशन ने जारी रखी। बार काउंसिल ऑफ यूपी के फैसले को दरकिनार कर हापुड़ बार ने पुलिस अधिकारियों के तबादलें, निलम्बन व अन्य कार्यवाही ना होनें तक हड़ताल जारी रखनें का निर्णय लिया है ‌ और पैदल मार्च निकाला।

जानकारी के अनुसार हापुड़ में 29 अगस्त को तहसील चौपला पर प्रदर्शन कर वापस लौट रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। लाठीचार्ज में कई अधिवक्ता घायल हो गए थे।

बार एसोसिएशन सचिव नरेंद्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बार काउसिंल द्वारा विगत रात में मनमाने ढंग से हापुड़ बार एसोसिएशन के पीडित अधिवक्ताओं को बिना विश्वास में लिये आंदोलन समाप्ति का निर्णय पारित किया गया है। बार काउसिंल ऑफ उत्तर प्रदेश के इस निर्णय से समस्त अधिवक्ता समाज अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है।

उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं,तब तक हापुड़ बार एसोसिएशन द्वारा अपने आंदोलन को और जोर शोर से आगे चलाने का निर्णय लिया है। उधर वकीलों ने शुक्रवार को पैदल मार्च निकाला।

Exit mobile version