अधिकारियों के आदेश बेईमानी, शहर के अंदर से नहीं निकलती रोड़वेज बसें
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रोडवेज अधिकारियों के बार बार हापुड़ शहर के अंदर से रोडवेज बस गुजरनें के आदेश बेइमानी साबित हो रहे हैं। आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए रोड़वेज चालक हापुड़ बाईपास से ही बसों को निकाल ले जाते हैं। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
जानकारी के अनुसार एनसीआर के प्रमुख शहर हापुड़ में रोडवेज डिपों प्रदेश में कमाई के मामलें में प्रथम आता हैं। इसके बावजूद भी सुविधा का अभाव रहता हैं। नेशनल हाईवें दिल्ली लखनऊ पर 40 बसें हापुड़ डिपों संचालित करता हैं।
इन सबके बावजूद अधिकांश बसे हापुड़ बाईपास से होकर गुजर जाती हैं। शहर के अंदर बसें ना आनें से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। रात के समय तो उन्हें शहर तक पहुंच पाना मुश्किल हो जाता है। मामलें को लेकर अनेक बार शिकायतें की जा चुकी हैं।
मामलें मेंअनेक बार रोडवेज की बसों को शहर से अंदर से होकर गुजरनें के आदेश दिए जा चुकें हैं,परन्तु दंबग चालक अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बाहर से ही रोडवेज बसों को ले जाते हैं। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
7 Comments