अज्ञात व्यक्तियों ने डेबिट कार्ड बदलकर निकाले 45 हजार रुपये
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित एटीएम पर रुपये निकालने पहुंचे अधिवक्ता को झांसे में लेकर तीन लोगों ने उनका डेबिट कार्ड बदल दिया और 44295 रुपये निकाल लिये। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव कस्तला कासमाबाद निवासी धर्मवीर सिंह अधिवक्ता हैं। उन्होंने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनके पुत्र अभिषेक तोमर का बचत खाता इंडियन बैंक की शाखा निजामपुर में है। कुछ दिन पहले उन्होंने पुत्र के डेबिट कार्ड से रेलवे रोड स्थित इंडियन बैंक के एटीएम से 10000 रुपये निकाले थे। इस दौरान वहां 3 युवकों ने उन्हें झांसे में लेकर डेबिट कार्ड बदल दिया। आरोपियों ने डेबिट कार्ड से 44295 रुपये निकाल लिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले में 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है।
7 Comments