अग्रवाल महासभा व महिला मंच ने जीवन को बचानें के लिए किया वृक्षारोपण,साँसें कम हो रही हैं हम अधिक से अधिक पेड़ लगायें – ललित कुमार

हापुड़। जीवन को बचानें के लिए
शुक्रवार को अग्रवाल महासभा व महिला मंच के तत्वावधान में अटल पार्क में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।

वृक्षो के काटने के कारण , धरती हो रही है खाली
होता रहा अगर ऐसा तो , बच ना सकेगी अब हरियाली ।
नही रहेगे वृक्ष धरा पर ,
तो फिर वर्षा कैसे होगी?
बिन वर्षा के अन्न ना होगा ,
त्राहि त्राहि पृथ्वी होगी..

थोड़ी देर आक्सीजन देने वाले डाक्टर को हम पैसा देकर भगवान मानते हैंऔर जीवन भर मुफ्त आक्सीजन देने वाले पेड़ों की हम कद्र नहीं करते। हमें समझना चाहिए कि
साँसें कम हो रही हैं हम अधिक से अधिक पेड़ लगायें .
एक छोटा सा वृक्षारोपण का प्रयास अग्रवाल महासभा रजि० एवं अग्रवाल महासभा महिला मंच की संयुक्त साझेदारी में प्रधान ललित अग्रवाल, मंत्री सुधीर गुप्ता , महिला प्रधान अर्चना कंसल, मंत्री स्वाति गोयल संरक्षिका श्रीमती पूनम अग्रवाल की अगुवाई में शुक्रवार को अटल पार्क गढ़ रोड पर किया गया।

इस मौकें पर अशोक अग्रवाल,दीपक गुप्ता,विमेश गोयल ,भारत भूषण,मुदित मोहन ,वीना आर्या, पूनम गुप्ता, प्रमिला अग्रवाल,बीना, आंचल,शुचि,तनु,मधु अग्रवाल,अनीता गुप्ता,निधि,अंशू ,भारती, कुसुम आदि सदस्यों का सहयोग ‌रहा।

Exit mobile version