News
अग्रवाल महासभा के दोनों पक्षों के लेखा निरीक्षक पद के प्रत्याशी एडवोकेट विवेक गर्ग को वकीलों ने किया सम्मानित
हापुड़। हापुड़ की वैश्य समाज की प्रमुख संस्था अग्रवाल महासभा के दोनों ग्रुपों के लेखा निरीक्षक पद के प्रत्याशी व एडवोकेट विवेक गर्ग का आज वकीलों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी व एडवोकेट विवेक गर्ग ने अग्रवाल महासभा के आडिटर पद पर दोनों ग्रुपों संजय गर्ग व ललित कुमार के पक्षों से नामांकन दाखिल किया। जिस कारण विवेक का निर्विरोध चुना जाना तय हैं।
इस मौकें पर एडवोकेट विशाल अग्रवाल, एडवोकेट विवेक, एडवोकेट मनीष, एडवोकेट विनय कश्यप, एडवोकेट तुषार सिंह आदि मौजूद थे।
9 Comments