अखंड रामायण का पाठ शुरु कर हनुमान जन्मोत्सव को विराट रूप में मनाया

पिलखुवा। पिलखुवा कृष्णगंज मंदिर मे हनुमान जन्मोत्सव से पहले दिन अखंड रामायण का पाठ शुरू किया गया। यह रामायण का पाठ लगभग 9:00 प्रातः ज्योति मंडल की मंडली द्वारा जिसमें धर्मपाल कृष्ण दत्त शर्मा राणा जी दीपक धीरज जो की मेरठ से पधारे उनके द्वारा सुंदर साज और आवाज से शुरू किया गया इससे पूर्व प्रभु श्रीराम के चरणों में चार पंक्ति वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अंतरराष्ट्रीय कवि अशोक गोयल द्वारा प्रस्तुत की गई ।**धरा रहेगी ऋणी युगों तक अंबर लेगा नाम तुम्हारा , दशों दिशाओं को आलोकित करता है यश राम तुम्हारा । ऋषियों का आदर्श ग्रहण कर अब हमको चलना होगा, चले राम के पद चिन्हों पर अब इतिहास बदलना होगा।उन्होंने बताया कि आज का दिन बहुत ही पावन दिन है आज प्रभु श्री राम की अखंड रामायण का पाठ सभी के दुखों को हरने वाला है और नई चेतना प्रदान कर नई ऊर्जा से ओत प्रोत करता है।आज हम उठते हैं ,बैठते हैं, सोते हैं, कि किसी से भी मिलते हैं तो मुख से केवल राम का नाम ही निकलता है। कल सुबह 8 बजे रामायण का पाठ पूर्ण होगा। सुबह हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा।आज कृष्ण गंज मंदिर पर ही शाम को भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया है।कार्यक्रम में
राजीव तायल,शुभम तायल ,नरेंद्र गुप्ता,पंडित मनिषराज, बीना गोयल , कवि अशोक गोयल,हरीश गोयल ,राधा,चित्रा,मदन लाल आदि अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

Exit mobile version