अंशिका ने राज्य जूडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल, नेशनल में करेगी प्रतिभाग, शिक्षकों ने दी बंधाईयां
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सहारनपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जूड़ों प्रतियोगिता में हापुड़ के सरकारी स्कूल के दो बच्चों ने गोल्ड व सिलवर मेडल जीत हापुड़ का नाम रोशन किया। अंशिका ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। शिक्षकों ने उन्हें बंधाईयां दी हैं।
राजकीय हाई स्कूल हिम्मतपुर की प्रधानाचार्या शैलजा कुमारी ने बताया कि सहारनपुर में आयोजित 66वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयों की जूडो प्रतियोगिता में विधालय की छात्रा अंशिका मावी ने गोल्ड मेडल व छात्र अभिषेक ने सिल्वर मेडल जीत कर जनपद का नाम रोशन किया है। मैं
उन्होंने बताया कि छात्रा अंशिका राज्य स्तर प्रथम स्थान प्राप्त करके अब नेशनल जूड़ो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
4 Comments