Entertainment
अंदर से इतना शानदार दिखता है सैफ-करीना का पटौदी Palace, देखिए अंदर की फोटो
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिनके नाम पर महल है. उनके महल का नाम पटौदी पैलेस है, जो अब सैफ अली खान के नाम पर है, लेकिन इसे पाना सैफ अली खान के लिए इतना भी आसान नहीं था. खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) किराए पर चला गया था. जिसे वापस पाने के लिए एक्टर को भारी-भरकम रकम चुकानी पड़ी थी. सैफ-करीना की यह कोठी हरियाणा के गुड़गांव में स्थित है, जिसे इब्राहिम कोठी (Ibrahim Kothi) के नाम से भी जाना जाता है. आईए आपको दिखाते हैं सैफ अली खान के इस अलीशान पैलेस की इंसाइड फोटोज.
5 Comments