अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएम, सीडीओ ने डाक्टर सुमन अग्रवाल को किया सम्मानित
हापुड़। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह कलेक्ट्रेट के सभागार में अनंता कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देती हूं उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं ने मतदान करने का अधिकार मांगा था उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हैं जैसे कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन इत्यादि उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर महिला देश के विकास में सहयोग प्रदान करती हैं।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्राथमिकता डिजिटल व लैंगिक समानता है महिला दिवस की थीम व्यवहारिक शिक्षा पर आधारित है व्यवहारिक शिक्षा को बालिकाओं को लैब के माध्यम से प्रदान कराया जाना है महिला कल्याण विभाग में बालिकाओं व गर्भवती महिलाओं की कई योजनाएं संचालित हैं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार वितरित करना बच्चों का सैम और मैम से इलाज किया जाता है l उन्होंने कहा कि अगर बेटियों को मौका दिया जाए तो बेटों से भी बेहतर करके दिखाती हैं और बेटी को आगे बढ़ाने में परिवार के पुरुषों का सहयोग रहता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बालिका खिलाड़ियों व महिला अधिकारियों व समाज सेविकाओ को महिला कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो केे लिए शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ सुमन रानी अग्रवाल, भाजपा नेत्री व समाजसेवी पिंकी त्यागी, सायदा कुरेशी,गुलनाज, मनु चौधरी ,सुनीता,मलिक, नेहा रविता ,निशा राणा ,रंजना शर्मा, मोनिका , मधु अवस्थी, मोनिका बालियान , रेनू , अंजू आजाद, रिधि भारद्वाज ,काजल पवार , हर्षिता चौटाला ,जय श्री, सिमरन शर्मा आदि को सम्मानित कर प्रमाण पत्र भी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदान किये गये। कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय, सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी, उपायुक्त एनआरएलएम आशा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री महिला पुलिसकर्मी व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
6 Comments