अंतरजपनदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर की टीम का बेहतर प्रदर्शन
- बुलंदशहर क्रिकेट संघ ने हापुड़ क्रिकेट संघ के सहयोग से जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में कराई प्रतियोगिता
- प्रतियोगिता में हापुड़, बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर की टीमों ने लिया भाग
हापुड़। बुलंदशहर क्रिकेट संघ के तत्वावधान में हापुड़ जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर की टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर की टीम ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं। वहीं एक मैच हापुड़ की टीम ने जीता है। जबकि बुलंदशहर की टीम दोनों मैच हार गई है।
जेएमएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक और हापुड़ जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉ. आयुष सिंघल ने बताया जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में तीन दिवसीय अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया। रविवार से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में बुलंदशहर, हापुड़ व गौतमबुद्धनगर जिले की टीमों ने प्रतिभाग किया। तीनों टीमों के बीच एक-एक मैच खेला गया। बुलंदशहर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अंशुल मित्तल ने बताया कि तीनों जिलों की टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं। इसमें हापुड़ की टीम ने एक मैच जीता है, जबकि गौतमबुद्धनगर की टीम ने दो मैच जीते हैं। इन टीमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन जोनल की टीम के लिए किया जाएगा। इनके चयन के लिए यूपीसीए द्वारा अंपायर और चयनकर्ता एसपी सिंह चौहान को भेजा गया था। जो वर्तमान में मेरठ क्रिकेट संघ के सचिव, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की जूनियर क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता रहे हैं। वहीं, एपेक्स समिति में सदस्य भी हैं। चयनकर्ता ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन व बेहतर व्यवस्था पर हापुड़ क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों को बधाई दी। हापुड़ जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ. विपिन गुप्ता ने बताया कि अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद जिले में जोनल प्रतियोगिता की राह आसान हो गई है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. आयुष सिंहल व नवीन सचदेवा ने बताया कि बुलंदशहर क्रिकेट संघ ने उनकी एसोसिएशन को इस प्रतियोगिता को कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एसोसिएशन की पूरी टीम ने सहयोग किया है। खिलाड़ियों के अभिभावकों व कोच ने भी बेहतर व्यवस्था की सराहना की है। सहसचिव डीएन गौड़ ने बताया कि जल्द ही तीनों जिलों की टीमों से बेहतर खिलाड़ियों का चयन करके चयनकर्ता द्वारा एक टीम बनाई जाएगी। जो जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी।