News
होटल व ढ़ाबों के बाहर सड़क पर खड़े वाहनों से तेल चोरी करनें वालें गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार,40 लीटर डीजल व तंमचे बरामद
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान सड़क व ढाबे / होटलों आदि के किनारे खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया , जिनके कब्जे से 40 लीटर डीजल ,तंमचे बरामद किए।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सड़क व ढाबे ,होटलों आदि के किनारे खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों राशिद निवासी जानी जनपद , आमिर खान , इरफान निवासी डहरा धौलाना को पलवाडा चैक पोस्ट ब्रजघाट से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 40 लीटर डीजल,तंमचे बरामद हुए हैं।
3 Comments