हेपेटाइटिस सी से बीमार की मौत
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-11-08-30-14-27_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72.webp?fit=322%2C177&ssl=1)
हेपेटाइटिस सी से बीमार की मौत
हापुड़ । सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की हेपेटाइटिस सी से मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी अब्दुल मलिक (33) काफी दिनों बीमार चल रहा था, जिसे परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने हेपेटाइटिस सी बीमारी होने की पुष्टि की थी।
दिल्ली समेत कई अस्पतालों में परिजनों द्वारा इलाज कराने पर लाखों की रकम खर्च की गई थी, परंतु इसके बाद भी दो बच्चों के पिता अब्दुल मलिक की जान बच पानी संभव न होने से उसकी रविवार की देर रात में मौत होने पर घर में कोहराम मच गया। गांव में शोक व्याप्त होने के साथ ही हेपेटाइटिस बीमारी को लेकर चल रही दहशत और भी बढने से ग्रामीणों में अजीब सा भय बना हुआ है।