हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गोवंशों से भरा मिनी ट्रक पकड़ पुलिस को सौंपा

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने
गोवंशों से भरा मिनी ट्रक पकड़ पुलिस को सौंपा
हापुड़ । थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरे एक मिनी ट्रक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
बाबूगढ़ के कुचेसर रोड़ चौपाला रेलवे फाटक के पास कार में सवार हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने तीन लोगों को गोवंश ले जाते देखा। पूछताछ में आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को कुचेसर रोड चौकी ले गई। इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग वहां एकत्र हो गए। सभी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।