हार्टअटैक से चर्म रोग विशेषज्ञ डाक्टर का निधन, लोगों ने जताया शोक

हार्टअटैक से चर्म रोग विशेषज्ञ का निधन, लोगों ने जताया शोक
हापुड़। नगर के प्रमुख चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ सुबोध सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके निधन पर हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के आरके प्लाजा में अपना क्लीनिक चलाने वालें हापुड़ नगर के जाने माने चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ सुबोध सिंह का हापुड़ का मेरठ आवास पर जाते हुए हार्ट अटैक आने से आकस्मिक निधन हो गया है।
हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) हापुड़ के सभी सदस्य उनके आकस्मिक निधन से अत्यंत दुःखी हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।