हापुड़ जिला प्रशासन के मुखिया भी हुए कोरोना पोजेटिव, आईसोलेट हुए
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना का कहर हापुड़ में रूकनें का नाम ही नहीं ले रहा हैं। अब हापुड़ जिला प्रशासन के मुखिया भी कोरोना पोजेटिव हो गए।
जानकारी के अनुसार जनपद के जिला प्रशासन के एक बड़े अधिकारी कोरोना पाॅजिटिव हो गए थे। जिसके सम्पर्क में आने के बाद जिला प्रशासन के मुखिया ने एंटीजन किट से अपना टेस्ट कराया तो वह निगेटिव निकले थे।
मंगलवार को उन्होंने टूनेट किट से कोरोना की जांच की गई । जिसमें वे पोजेटिव पाए गए। उन्हें आईसोलेट किया गया हैं।