हापुड़ जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर से लूटी कारबाइन बरामद,तीन गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद हापुड़ की जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर द्वारा मंदिर में दर्शन के दौरान उनके गनर लूटी कार्बाइन को बरामद कर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार हापुड़ की
जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर गत्
25 जुलाई की रात को भिवाड़ी के बाबा मंदिर में दर्शन के लिए आई थीं। गांव मिलकपुर स्थित मोहनराम मंदिर से वापस लौटते समय बदमाशों ने उनके गनर कालूराम से कार्बाइन लूट ली थी।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मामलेन में पुलिस ने केस खोलते हुए तीन बदमाशों फरीदाबाद के गांव मछघर निवासी दीपक, प्रिस व बल्लभगढ़ की महावीर कालोनी निवासी अंकित लांबा है। पुलिस ने बदमाशों से गनर से लूटी गई कार्बाइन, दो मोटरसाइकिल व 16 कारतूस बरामद किए हैं। चार अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।
14 Comments