हापुड़।
हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य गौरव जैन ् प्रो.तीर्थंकर मेडिकल स्टोर गढ़ रोड़ हापुड़ के साथ कल रात उनकी दुकान पर पिस्तौल के बल पर हुई लूट की घटना की एसोसिएशन ने विरोध करते हुए घोर निंदा की।
एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित सदस्य गौरव जैन से मुलाकात की और जल्द से जल्द घटना के खुलासे को लेकर उच्चाधिकारियों से मिलने व बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग रखने का भरोसा दिया। साथ ही गंभीर मरीज़ो की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले दवा व्यापारियों की सुरक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल, संजय त्यागी, महामंत्री विकास गर्ग, विनीत जिंदल, प्रवीण त्यागी, अजय सोढ़ा, गौरव गर्ग, सुशील कुमार शर्मा लोकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।