News
हापुड़़ के कार्तिक त्यागी. ने मचाई धूम ,हैदराबाद ने चार करोड़ में खरीदा,परिवार व क्षेत्र में जश्न का माहौल
हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना )।
हापुड़़ निवासी युवा क्रिकेटर कार्तिक त्यागी को आज हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों व हापुड़वासियों में खुशी का माहौल हैं। शुभचिंतकों ने घर पहुंच परिजनों को बंधाईयां दी हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव
धनौरा निवासी कार्तिक त्यागी राइट हैंड फास्ट बॉलर है । शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट में काफी नाम कमाया है।
आईपीएल में खिलाड़ियों का ऑकशन के चलते आज कार्तिक त्यागी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा है जबकि कार्तिक का बेस प्राइस 20 लाख रुपए है।
उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों व हापुड़वासियों में खुशी का माहौल हैं। शुभचिंतकों ने घर पहुंच परिजनों को बंधाईयां दी हैं।
8 Comments