हापुड़ स्टेशन 12 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकसित,6 अगस्त पीएम मोदी करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास
हापुड़। केन्द्र सरकार द्वारा हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाना है। कार्य की शुरुआत के लिए छह अगस्त को रेलवे पर कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से स्टेशन का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम को लेकर रेलवे अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
अमृत भारत योजना के तहत उत्तर रेलवे के 75 रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार कर यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इस योजना में हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर 12 करोड़ की लागत से स्टेशन पुनर्विकसित होगा।