हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
शुक्रवार को मुरादाबाद से डीआरएम ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उधर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने विभिन्न समस्यायों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुरादाबाद से डीआरएम हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचें, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा व मण्डल अध्यक्ष शाखा सचिव
एस० के० उपाध्याय ने डीआरएम को सौंपें ज्ञापन में कहा कि रेलवे हॉस्पिटल हापुड़ में कोई भी स्थाई डाक्टर नहीं है। तुरन्त डाक्टर की नियुक्ति की जाये तथा कोई महिला डाक्टर नहीं है। यहां पर पोस्टिंग नहीं है। हैल्थ यूनिट में महिला डाक्टर की पोस्टिंग की जाये, जिससे महिला मरीजों का ईलाज हो सकें।PWI HPU & PWI BSC के अंतर्गत सभी गैंगों का टॅल्स का नवीनीकरण कराया जाये। GMS स्टेशन पर ट्रैकमैनों को आवंटित रेल आवास काफी जर्जर हालत में है, वहां पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है। कृपया खंडहर घोषित किया जाये।
उन्होंने कहा कि ADEN/HPU Office के सामने सामुदायिक भवन में Zone Contractor द्वारा अवैध रूप से कार्य कराया जा रहा है, जबकि रेल आवासों की हालत काफी दयनीय है।
Zone के पैसों का दुरूपयोग रोकर रेलवे आवासों में कार्य कराया जाये। मुरादाबाद मण्डल में सभी बड़े स्टेशनों पर वैण्डर रेल कर्मचारियों की तरह ग्रे कलर की वर्दी पहनते हैं। श्रीमानजी जिस कारण कई बार यात्रियों द्वारा रेल
कर्मचारियों से गलत व्यवहार किया जाता है. जिससे रेल कर्मचारी के सम्मान को ठेस पहुँचती है। श्रीमानजी से आग्रह है कि वैण्डरों की वर्दी चेंज करवाई जाये।
HPU कै०चै० डिपो व स्टेशन मास्टर कार्यालय में कर्मचारियों के बैठने का फर्नीचर काफी जर्जर हालत में है।
उन्होंने समस्यायों के समाधान की मांग की। इस अवसर पर सजीव शर्मा, दीपक कश्यप, दिनेश जोशी, एम० एम० नेगी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।