हापुड़ विकास क्षेत्र में चला एचपीडीए का बुलडोजर,अवैध प्लाटिंग ध्वस्त


हापुड़।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ
हापुड़ विकास क्षेत्र अवैध रूप से विकसित की जा रही
बुलडोजर से प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया। प्राधिकरण की इस कार्यवाही से
अवैध निर्माणकत्र्ताओं व कालोनाइजरों में हडक़ंप मच गया है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव,सक्षम अधिकारी प्रदीप
कुमार सिंह ने बताया कि
हापुड़ विकास क्षेत्र में प्राधिकरण की टीम ने नया बाईपास के पास गोंदी सलाई रोड पर बाबू, विजय, आरिफ व कलुवा चौधरी की 7000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, ग्राम मंसूरपुर में अमित त्यागी व मंजू त्यागी की 6000 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग, ग्राम मंसूरपुर रोड पर वसीम रिजवी व गुड्डू खान की 4000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग के अलावा मंसूरपुर बाईपास के पास पवन ठाकुर की 6000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को बुलजोर की मदद से ध्वस्त कर दिया।
उन्होंने अवैध निर्माणकर्ताओं व कालोनाइजरों से दो टूक कहा कि
अवैध निर्माण व प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माणों को
तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर,ही निर्माण करे,अन्यथा
कार्रवाई होगी। प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी अवैध प्लाटिंग,कालोनी व
निर्माणों को चिन्हित करने में जुटे है। जिसके बाद उन पर सीलिंग व
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर प्रवीण गुप्ता,महेश चंद , प्राधिकरण का
सचल दस्ता मौजूद रहा।

Exit mobile version