हापुड़ में सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, रैकेट महिला सरगना सहित 15 युवती व व्यक्ति आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार,नगदी व आपत्तिजनक चीजें बरामद


हापुड़। हापुड़ पुलिस ने मोदीनगर रोड़ पर एक मकान में छापा में 15 युवतियों, महिला व पुरूषों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर आपत्तिजनक सामान बरामद किया ‌ । पुलिस छापे से युवक युवतियों में हड़कंप मच गया।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने दस्तोई रोड जसरूपनगर में मोदीनगर रोड़ स्थित चंचल के मकान से15 युवक युवतियों को
गिरफ्तार किया गया। मौके से कण्डोम व मोबाईल फोन, व 8340 रूपये नगद बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि रैकेट की सरगना बबीता पत्नी श्याम बंसल , सुमन पत्नी राज, सोनम, शबाना , सुमन , सीमा, रिचा, रितु ,सोनिया , पिंकी , इरशाद, महेन्द्र , अरूणा, चंचल को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version