हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद पुलिस मिशन शक्ति व दीदी अभियान चलाकर जहां महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा का दावा कर रही है, वहीं मनचले सरेआम ट्यूशन जानें वाली छात्रा से छेड़खानी कर गलें की चुन्नी तक खींच रहे हैं, परन्तु शिकायत के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। घटना से क्षुब्ध छात्रा ने आत्मदाह की चेतावनी दी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के एक मौहल्ला निवासी छात्रा कवि नगर में ट्यूशन पढ़ने जाती हैं,वहां पर रास्तें में मनचले उससे आए दिन छेड़खानी व अश्लील कमेंट करते हैं।
थानें में दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि रास्ते में बादल, सुमित , जोगेन्द्र उर्फ जग्गी व मोनू उसके रोजना आते-जाते छेड़ते हैं और अभद्र व्यवहार करते हैं । इतना ही नहीं विरोध करने पर उन्होंने उसकी चुन्नी भी खींच ली थी। उसने शोर मचाया तो वे सब लोग वहां से भाग गये।
पीड़िता ने बताया कि चौकी पर दरोगा से शिकायत करने पर भी आजतक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे वह आत्महत्या के लिए मजबूर होगी।