हापुड़ में बिजली संकट,अधिकांश हिस्सों में गुल हो रही है बिजली,उपभोक्ता परेशान, नहीं उठाते बिजली अधिकारी फोन,मुख्यमंत्री को किया ट्वीट

हापुड़ (अमित मुन्ना)।

हापुड़़ बिजली विभाग हर समय चर्चाओं में रहता है। तीन चार दिन से फॉल्ट के कारण हापुड़़ के अधिकांश मौहल्लों की बिजली गुल है। जिससे उपभोक्ता परेशान है। फोन करनें टर अधिकारी फोन नहीं उठाते है। उपभोक्ताओं ने मामलें की शिकायत सीएम से ट्वीट के जरिए की हैं।

जानकारी के.अनुसार दिल्ली रोड़ व नगर पालिका बिजली घर से जुड़े हजारों उपभोक्ता पिछले दो तीन से बिजली के लम्बें कट से परेशान है। घंटों बिजली नहीं आती है। उपभोक्ताओं ने बिजली अधिकारियों पर फौन ना उठानें व समस्या का समाधान ना करनें की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करे हुए समाधान की मांग की है।

आईआईए के सचिव पवन शर्मा ने बताया कि हापुड़़ के आर्यनगर की लाईट रोजाना घंटों गायब रहती हैं,जिस कारण शिकायत दर्ज करवानें पर भी अधिकारी समाधान नहीं किया, जिसको लेकर उन्होंने सीएमडी को ट्विट किया है।

Exit mobile version