हापुड़ में एक ओर नया बाईपास बनेगा, डीएम ने मांगा ले आउट

हापुड़ । उद्योग बन्धु व व्यापार बन्धु की मासिक बैठक जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
मीटिंग में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल हापुड़ के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने दिल्ली रोड हापुड़ से मोदीनगर रोड होते हुए मेरठ रोड तक बाईपास निर्माण का पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने इस बाईपास का लेआउट प्रस्तुत करने के लिए कहा।
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल हापुड़ के महामंत्री संजय अग्रवाल ने नई मंडी स्थित बंद पड़े हुए वेयरहाउस को पुनः शुरू कराए जाने का पत्र दिया। जिस पर इस वेयरहाउस को पुनः शुरू करने के लिए मई माह में ही कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी और इस की जानकारी व्यापार मंडल को भी दी जाएगी।
मीटिंग में mg रोड dholana के पदाधिकारी, विजय अग्रवाल, विजेंद्र पंसारी, संजय गर्ग, मनीष नीटू, संजय डाबर, दीपक बंसल व iia के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।