News
हापुड़ डिपो में भी माह में शामिल होगी 8 नई बसें,यात्रियों को होगी सुविधा
हापुड़। लखनऊ से हापुड़ डिपो में बसों की कमी को देखते हुए इसी माह आठ नई बसें भेजी जायेगी। जिससे गाजियाबाद, नोएडा व अन्य रूटो पर चलाई जायेगी।
एआरएम संदीप नायक ने बताया कि हापुड़ डिपो में 102 बसें संचालित हैं। जबकि अवधि पूरी होने के बाद लगातार डिपो में बसें कंडम हो रही हैं। अब डिपो को इसी महीने में आठ नई बसें मिलने वाली हैं। जिसकी रोडवेज मुख्यालय द्वारा मंजूरी मिल गई है।
8 Comments