हापुड़ के डाक्टरों ने दिया भाजपा प्रत्याशी डाक्टर सोमती केन को समर्थन, शहर का होगा विकास- डाक्टर सोमती केन
हापुड़। जिमखाना क्लब में मे इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन एवं इण्डियन डेंटल एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया ,जहां सभी चिक्तसकों ने एक जुट होकर डॉ सोमती केन को होने वाले हापुड़ निकाय चुनाव मैं चेयरमैन पद के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा की।
इस कार्यक्रम मैं डॉ सोमती केन , डॉ नरेंद्र केन , डॉ श्याम कुमार , डॉ विमलेश शर्मा , डॉ व पी अग्रवाल , डॉ मनोज जैन , डॉ पराग शर्मा , डॉ योगेश गोयल , डॉ नरेंद्र मोहन सिंह ,डॉ दुष्यंत बंसल , डॉ गौरव मित्तल , डॉ रेणु बंसल , डॉ आदित्य , डॉ राहुल समित इण्डियन मीडियल एवं डेंटल एसोसिएशन के पद अधिकारी एवं कार्यकर्ता मोजूद रहे ।
इस अवसर पर इंडिया मेडिकल एसोसिएशन हापुड़ शाखा के प्रधान डॉ नरेंद्र मोहन सिंह एवं सचिव डॉ विमलेश शर्मा ने डॉ सोमती केन का पूर्ण समर्थन करने की घोषणा की
इस अवसर पे डॉ सोमती कैन ने हापुड़ के विकास को लेकर सभी चिकित्सकों के साथ चर्चा की और आश्वासन दिया की हापुड़ की जानता द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करेंगी
7 Comments