हापुड़। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगर क्षेत्र (कुचेसर चौपला) हापुड़ में मनीष जैन (टीचिंग प्रोफेसर, सेंटर फॉर क्रिएटीव लर्निंग, आई.आई.टी. गांधीनगर) क्यूरियोसिटी कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान विद्यालय में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी छात्राओं से कार्यक्रम के विषय में जाना तथा छात्राओं ने सहजता से उनके उत्तर दिए।
क्यूरियोसिटी कार्यक्रम में बालिकाओं को विज्ञान तथा गणित में पारंगत बनाने के लिए छोटे-छोटे खिलौने बनाकर उनके पीछे का गहन विज्ञान बड़ी सहजता से सिखाया जाता है। यह कार्यक्रम प्रत्येक सप्ताह दो सत्र प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को सीधे प्रसारण द्वारा दिखाया जाता है। क्यूरियोसिटी कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की सभी केजीबीवी में सन 2022 से संचालित किया जा रहा है। जिससे बालिकाएँ लाभान्वित हो रही हैं। इस कार्यक्रम की सफलता व लोकप्रियता को देखते हुए इस वर्ष उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य 14-राज्यों के कस्तूरबा विद्यालय भी क्यूरियोसिटी कार्यक्रम से जुड़ गए हैं। इस प्रकार मनीष जैन की मुहिम सफल होती नजर आ रही है।
मनीष जैन IIT कानपुर से बैच-1993 में बी. टैक की परीक्षा उत्तीर्ण कर विदेश में प्रतिष्ठित सेवा में कार्यरत थे, किन्तु अपने देश के बच्चों को विज्ञान में अग्रणी बनाने की मंशा से वो अपने देश लौट आये और इस दिशा में पहल करते हुए उन्होंने खिलौनों से विज्ञान सिखाने की मुहीम शुरू की। जो आज क्यूरियोसिटी कार्यक्रम के रूप में सफलता के शिखर को छू रही है।
वहीं इतने बड़े व्यक्तित्व को के.जी.बी.वी. कुचेसर चोपला की छात्राओं ने अपने बीच पाकर खुशी की लहर दौड़ गई। मनीष भी छात्राओं के उत्साह और प्रेम से भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर विद्यालय का पूर्णकालिक शैक्षिक स्टाफ भी उपस्थित रहा।