हापुड़ की मीट फैक्ट्री रेबन फूड्स उड़ा रही है नियमों की धज्जियां,खाघ विभाग ने भेजा नोटिस
हापुड़ की मीट फैक्ट्री रेबन फूड्स उड़ा रही है नियमों की धज्जियां,खाघ विभाग ने भेजा नोटिस
हापुड़। सिंभावली क्षेत्र में पकड़े गए मांस से भरे टैंपों के मामले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने रेबन फूड्स को नोटिस जारी किया है। नियमों को ताक पर रखकर यह मांस ले जाया जा रहा था। यहां तक कि एक वाहन में दो बिल भी मिले हैं, इसको लेकर भी जवाब मांगा गया है।
मांस को स्लाटर हाउस से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए नियमानुसार इंसुलेटिड गाड़ी होनी चाहिए। इसमें एक डिप फ्रीज भी होना चाहिए, जिससे कि मांस खराब न हो और इसकी बदबू भी न फैले। जबकि, दो दिन पहले सिंभावली में पकड़ा गया मांस खुले में ले जाया जा रहा था। जांच के दौरान चालक के पास से दो बिल मिले हैं। यह बिल रेबन फूड्स के बताए गए हैं। टैंपों में छह क्विंटल 80
सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रेबन फूड्स को नोटिस दिया गया है। टैंपों में मांस को खुलेआम नहीं ले जाया जा सकता है। मांस स्लाटर हाउस का है अथवा नहीं, नोटिस के माध्यम से यह पूछा गया है।