News
हापुड़ एसडीएम रहे शमशाद हुसैन बनें मेरठ मंडल के अपर आयुक्त
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शासन ने निकाय चुनावों से पूर्व किए पीसीएस अधिकारियों के तबादलों में सीनियर पीसीएस व हापुड़ के एसडीएम रहे शमशाद हुसैन को मेरठ मंडल का अपर आयुक्त तैनात किया हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में एसडीएम रहे व पीलीभीत निवासी शमशाद हुसैन को सुल्तानपुर एडीएम पद से शासन ने अपर आयुक्त ,मेरठ मंडल पद पर तैनात किया है ।
4 Comments