News
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से क्रेन में लगी आग,चालक ने बचाई कूदकर जान
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में काम पर जा रही एक क्रेन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे क्रेन में आग लग गई। क्रेन चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव पावटी निवासी कालू और विशाल ने बताया कि गांव में बिजली विभाग ने एक ठेकेदार को जर्जर तार बदलनें का ठेका दे रखा हैं,जिसके चलते गुरुवार को बिजली का खम्बा बदलने के लिए वे एक हाइड्रा क्रेन को लेकर
खंभे लगाने जा रहा था, तभी रास्ते में हाईटेंशन तार नीचे लटकने के कारण उसमें कंरट आ गया और आग लग गई। जिस कारण उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई।