हाईकोर्ट बैच की स्थापना की मांग को लेकर 6 अक्टूबर को न्यायिक कार्य से वितरित रहेगें हापुड़ बार के सदस्य
हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की आम सभा अध्यक्ष चौ० अजीत सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता व सचिव रविन्द्र सिंह निमेष के संचालन में आहूत हुई जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश केन्द्रीय स्थापना संघर्ष समिति ने हाईकोर्ट बैच की स्थापना के लिये दिनांक 6-10-2021 को विरोधास्वरूप न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है जिसका हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ पूर्णतः समर्थन करती है। अतः प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ कि दिनांक 08-10-2021 को सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
प्रस्ताव का समर्थन मौ० आसिम (घुघराला), देवेश, अमरेश, भूषण प्रशान्त, धर्मपाल सिंह, संजय तेवतिया, चौ० अमित, सुरेश सहलोत, ठा० यशपाल सिंह, सुरेशचन्द्र वशिष्ठ, राहुल मुदगल इनामुल हक, चौ० साजिद अली, मुकेश गौतम, यतीश शर्मा, परवेज, रविन्द्र त्यागी, विशाल अग्रवाल, रामपाल त्यागी आदि अधिवक्तागण ने किया।
9 Comments